Coronavirus India Update : 8 राज्यों में Corona का कहर, जानें कहां कितना केस | वनइंडिया हिंदी

2021-04-26 330

The number of corona infects in the country seems to be increasing every day. For the last five days, cases are crossing 3 lakhs. America has come with India in the fight with Corona. Giving information, Joint Secretary of the Ministry of Health has told that there are some states where the number of active cases remains high. Which includes the states of Maharashtra, Uttar Pradesh, Karnataka, Kerala, Rajasthan, Chhattisgarh, Gujarat and Tamil Nadu.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. पिछले पांच दिनों से मामले 3 लाख के पार आ रहे हैं. कोरोना से लड़ाई में भारत के साथ अमेरिका आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ राज्य है जहां सक्रिय मामलों की संख्या ज्यादा बनी हुई है. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु राज्य शामिल है.

#CoronavirusIndia #CoronaActiveCase #oneindiahindi

Videos similaires